LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, 5 फ़रवरी 2012

अगर फेसबुक को एक मंच ही मान लो तो.....!!

अगर फेसबुक को एक मंच ही मान लो तो.....!!
बहुत सारे लोग जुड़ चुकें हैं ना इस मंच से 
मगर इस तरह जुड़ भी जाने से होगा तो क्या होगा 
दो-चार-सौ या पांच हजार दोस्त बना लेने से भी क्या होगा !
इस जगह पर आने का आखिर मतलब है हम सबके लिए 
अपने दोस्तों के लाईक और टिप्पणियाँ पाकर खुश हो जाना ??
और फिर उन्हीं दोस्तों के स्टेटस को लाईक करना या टिप्पणी कर देना !!
दोस्तों हर चीज़ के कुछ सीमित अर्थ हुआ करते हैं और असीमित भी
और वही तय करते हैं हमारी की हुई चीज़ों के मायने !
और हम क्या मायने तय करना चाहते हैं,वह तो हम ही जाने !
इस जगह पर तो ऐसा कोई मायना दिखाई ही नहीं पड़ता !
अगर फेसबुक एक मंच है तो फिर दोस्तों ऐसा क्यूँ है कि
इसीके सहारे उलट चुके हैं कई शासन हमारे ही कहीं आस-पास !!
और हम इंतज़ार ही किये जा रहे हैं किसी महामानव या महापुरुष का !!
यह कौन सा "अभेद" है जो हमें उठने नहीं देता...
हम खड़े नहीं हो पाते खुद के पैरों के ऊपर !!
हमारा वास्तविक गुमान कहाँ खो गया है भला... ?
कि महज निजी सुख के व्यभिचार में खोये हुए हम...
सपनों में भी शायद रति-क्रिया में रत रहते हों शायद !!
मगर,अगर ऐसा ही है तो यह जान लें दोस्तों
कहीं भी,कुछ भी,रत्ती भर भी कुछ नहीं बदलने वाला हमारे आसपास
सिर्फ शासन के लोग भर बदल जायेंगे...
हम खुद तो सियार और लोमडी हैं
बेतरह चालाक-घमंडी और साथ ही आत्म-मुग्ध भी
तो चुन-चुन कर लाते हैं हम एक-से-बढ़कर-एक भेड़ियों को !!
दोस्तों,सिर्फ अच्छे लोग ही अच्छे लोगों को चुन कर ला सकते हैं !!
और हमसे से अच्छा कौन है,क्या मैं ?क्या आप ?क्या वो ?क्या वो-वो ??
कौन से क़ानून का पालन करते हैं हममें से कोई भी "हम" भला ?
और कौन-सी नैतिक-शिक्षा ही दे पा रहे हैं हम अपने बच्चों को भी भला ?
जब पतित होना ही सिखाते हैं हम अपने ही वंशजों को
तो कौन सा बदलाव लाना चाहते हैं हम अपने देश में-अपने तंत्र में....!!
दोस्तों,अगर बदलाव होगा तो सबसे पहले खुद में होगा,खुद से होगा
वगरना भेडिये ही आयेंगे और भेडिये ही जायेंगे
अंतर कहीं भी,कुछ भी नहीं पडेगा....
भेड़ियों के तंत्र में सिर्फ जमातें बदला करती हैं, गुण नहीं !!
अगर हम सचमुच कुछ बदलना ही चाहते हैं
तो खुद के देश में रहने का आचरण सुधारें...
अपने भीतर तक का अंतरतम सुधारें....
जब खुद की अंतरात्मा सच्ची हो
तो उस सच्चाई की खुशबू दूर-दूर तलक जाती है !
और जब लोग अच्छे हों सच्चे हों...
तब कुछ बदलने को आवश्यकता ही नहीं होती...
अच्छे लोगों का भीतरी दबाव प्रतिनिधियों को कुछ गलत करने ही नहीं देता
मगर जहां जनता भी चोर हो
तो सिपाही भी महाचोर ही होने ठहरे ना...!!
इस कथन के आप चाहे जो भी अर्थ निकाल लो...
मगर अगर कुछ बदलेगा तो वह खुद के बदलने से ही बदलेगा !!
फेसबुक पर लाईक करने या टिपियाने से नहीं बदलेगा
मत लाईक करो बेशक मेरी किसी बात को...
मत आज से वादा कर लो अगर अपने-आप से
कि वतन की आबरू के लिए कुछ भी करने को तैयार हो
तो फेसबुक में हम सबके होने का वास्तविक अर्थ निकल पायेगा...!!

कोई टिप्पणी नहीं: