LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

मंगलवार, 28 अगस्त 2012

चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय !!

[1]
सुनो....सुनो.....सुनो....सुनो....
सब कोई मेरी खामोशी को सुनो 
मैं कुछ नहीं बोलूंगा 
चाहे तुम सब कुछ भी कहो 
चाहे तुम मुझे हरामी कहो 
या कहो कुछ भी और 
कि मैं चोरों का हूँ सरदार 
चाहे कहो कि मैं हूँ मक्कार 
तुम चाहो तो मुझे 
देश द्रोही भी कह सकते हो 
मगर मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा 
क्योंकि अगर मैंने कुछ भी कहा 
तो हो जायेंगे बहुत जने बेनकाब !!
मेरी जबान अगर खुल गयी तो 
निकल जाएगी कईयों की जान 
इसीलिए 
मेहरबान-कदरदान-मेजबान-मेहमान 
आप इस नाचीज़ को चाहे जो कह लो 
बन्दा मुस्कुराता ही रहेगा 
ना आपको कुछ कहेगा ना मैडम को 
जो जैसा चल रहा है वैसा ही चलेगा 
कुछ ना बदला है ना बदलेगा 
आप सब भी ऐसा ही कुछ करो ना 
मेरी तरह निर्लिप्त हो जाओ ना सब कुछ से 
फिर देखना आप सब कि कैसी शान्ति होती है 
आप सब शान्ति ही चाहते हो ना ?
घबराओ मत,हम जो कुछ भी कर रहे हैं 
जल्द ही आप सब देखना 
मरघट जैसी शान्ति छा जाएगी सब तरफ !! 
[2]
तो बोलो,
चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय 
चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय !!
दुनिया बड़ी खिलाड़ी,हम रह गए अनाडी
काहे को लेते हो टेंशन ओ मेरे प्यारे भाय 
जितना भी लूटे ये देश को तो लूट लेने दो ना 
वैसे भी तो खायेगा कोई,इनको ही खाने दो ना
जब कुछ भी नहीं है तुम सबकी अपनी औकात 
तब काहे को करते हो हल्ला,मरते तो हो तुम बेबात 
सब मिल के नाचो गाओ और सारे मिल के बोलो 
चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय 
चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय !!
गाडी में चलते हैं सिकंदर,हम रह गए हैं बन्दर 
मोटे चूहे खोदे देश को और हम तो हैं छुछुंदर
हम होते जाते भीतर और सारा माल उनके अन्दर 
चाहे वो खोदे खाने,या बेचें वो स्पेक्ट्रम 
जब है ही नहीं कुछ भी आवाज़ में तुम्हारी दम 
काहे को भईया फोड़ते हो नारों के ये फालतू बम
सारे ही आओ मिल कर सब आज मौज मनाओ 
देश की इस हालत का तुम भी मजाक उड़ाओ
चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय  
चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय !!
आओ ओ मेरे बच्चों इक कथा तुम्हें सुनाऊं 
परियों के लोक में आज मैं तुम्हें ले जाऊं 
क्या करोगे तुम भी जानकर अपने वतन की हालत 
तुम भी बनाते रहना बस अपनी खुद की ही सेहत
मरती हो गर इंसानियत तो मर जाने दो तुम उसको 
डार्लिंग तुम्हारी बैठी है बस किस करो तुम उसको 
पापा-मम्मी तुम्हारे,तुम्हारा कैरियर आगे बढाएं
कोई दुल्हन या दामाद लाकर परिवार आगे बढाएं 
तुम भला कौन हो वतन के और क्या है वतन तुम्हारा 
और है भी क्या भला कुल मिलाकर इतिहास हमारा 
आओ चलें करें कोई पार्टी रेव और नंग-धडंग गायें 
और जो करे हमारी निंदा उसे गोली मार गिराएं
चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय  
चिंता-ता चिता-चिता कोई चिंता नाय !!
सोचता तो हूँ कि एकांगी सोच ना हो मेरी,किन्तु संभव है आपको पसंद ना भी आये मेरी सोच/मेरी बात,यदि ऐसा हो तो पहले क्षमा...आशा है कि आप ऐसा करोगे !!

रविवार, 5 अगस्त 2012

दर्द बिखरा पड़ा है मेरे चारों ओर...........

दर्द बिखरा पड़ा है मेरे चारों ओर
कहीं दर्द का सन्नाटा है 
और कहीं दर्द का शोर 
कहीं सन्नाटा भी आवाज़ कर रहा है 
और कहीं शोर भी आवाज-हीन है 
मगर दर्द पसरा है हर कहीं ऐसा 
कि खुशियों के बीच भी दिखाई दे जाता है 
पुकारता है हर कहीं से दर्द ही दर्द 
दर्द से भरे लोग भी हँसते हैं,गाते हैं 
और अपनी पूरी जिन्दगी जीते हैं 
कहीं आधे-अधूरे मन से 
तो कहीं पूरे मन या बेमन से 
छूटता ही नहीं कहीं भी जिन्दगी से दर्द 
खुशियों के सैलाब के बीच भी 
कहीं से एकाएक प्रकट हो जाता है दर्द 
और खुशियाँ यूँ गायब हो जाती हैं अचानक 
कि जैसे थी ही नहीं कभी वो जिन्दगी में !!
सरप्राईज की तरह आता है जिन्दगी में दर्द 
और इक फलसफा सिखा जाता है हमेशा 
कि तुम्हें जीना है ओ आदम 
हमेशा  किसी ना किसी दर्द के साथ 
दर्द हमारा हमसाया है 
दर्द हमारा हमकदम !!
दर्द एक ऐसी जरुरत है इन्सान की 
जिससे हंसी भी हो जाती है सम्पूर्ण 
कि जैसे जिन्दगी पूरी हो जाया करती है 
उम्र पूरी कर मौत के साथ.....!!

--
सोचता तो हूँ कि एकांगी सोच ना हो मेरी,किन्तु संभव है आपको पसंद ना भी आये मेरी सोच/मेरी बात,यदि ऐसा हो तो पहले क्षमा...आशा है कि आप ऐसा करोगे !!

सोमवार, 4 जून 2012

कुछ वो,जो आज लिखा....!!

गरम होती हुई धरती
क्या कह रही है,
क्या तुम यह
समझ भी पा रहे हो....??
धरती कह रही है कि....
संभल जाओ....
सुधर जाओ....
बदल जाओ.....
वर्ना....
मर जाओगे...
===================
लोग कहते हैं कि
पीछे नहीं लौटा जा सकता
और अगर आगे खाई हो तो...??
========================
पता नहीं मुझे क्यूँ ऐसा लगता है
कि किसी को कुछ भी समझाते वक्त
हम खुद भी नहीं जान रहे होते
अपने द्वारा कही जा रही बात का मर्म
वरना दूसरों को जो कुछ हम समझाते हैं
खुद वो कभी क्यूँ नहीं करते....??
आप भी सोच कर देखें ना....खुद पर !!
===============================
एक मजेदार बात बताऊँ आपको ??
कोई व्यापारी किसी से उधार माल लेता है
और जब उसको चुकाने का समय आता है
तब वो अपने महाजन को टाल-मटोल करता हुआ
यह कहता है कि साहब आपका माल बहुत महँगा था
यह बड़ी अजीब है कि माल खरीदते वक्त
उस मासूम को नहीं पता था कि माल महँगा है.....!!
====================================
हम किसी को किसी भी विषय पर धोखा क्यूँ देते हैं.....
क्या आदमी में आत्मा नाम की चीज़ का कोई मोल नहीं है??
===========================================
एक था देश....वहां शासन करने वाले लोगों का पेट इतना बड़ा था....इतना बड़ा था....इतना बड़ा था कि वो कूएँ खा जाते थे,तालाब खा जाते थे,सड़क खा जाते थे,पुल खा जाते थे,लाखों बोरियां अनाज खा जाते थे,फाईलें खा जाते थे,बिल्डिंगे खा जाते थे,बस-ट्रक,रेल,जहाज,टॉप,पनडुब्बी,हथियार सभी का सभी कुछ खा जाते थे.....सूची को विस्तार ना देते हुए बस इतना ही कहूंगा कि धरती पर ऐसा कुछ नहीं था जो उस देश के शासनकर्ता नहीं खा सकते थे फिर भी उनलोगों ने राक्षस नाम की एक ऐसी जाति का इजाद किया हुआ था,जो इंसान की शत्रु थी और धरती पर प्रलय मचाती थी,मगर सच तो यह था कि धरती के सारे मनुष्य अगर राक्षस होते तो वो इतना कुछ खाकर नहीं पचा सकते थे,जितना कि इस मनुष्य नाम के भारतवंशी लोगों ने खाकर पचाया हुआ था.....!!आपका क्या ख्याल है मित्रों...??
===============================================================================================================
ना जाने कितने सूरज मुझमें पिघलते हैं
कहकशां के सारे रंग मुझमें ही बदलते हैं !
किसी का दिल दुखाकर चैन नहीं ले पाते
हम अपने आप ही शर्मो-हया में जलते हैं !
किसी की आवाज़ कानों को सुनाई देती है
न जाने रंग कितने मुझमें कपडे बदलते हैं !
जो घटता है दिल में,किसी से कहा नहीं जाता
और रातों में बिस्तर पे हम करवटें बदलते हैं !
किसी के दर्द से अक्सर तड़प कर रह जाते हैं
कितने लोगों के दर्द आकर मुझमें बसा करते हैं !
हरेक लम्हा किसी धोखे की तरह गुजर जाता है
हरेक लम्हें को पकड़ने की कोशिशें किया करते हैं !
समय की चाप कभी किसी को भी सुनाई नहीं देती
समय के मारे हम कितना शोर-शराबा किया करते हैं !
===============================================

गुरुवार, 31 मई 2012

कुछ वो,जो आज लिखा....!!

अपनी तो यह आदत है अ दोस्त
अपन किसी से नफरत नहीं करते !
बेकार की बात है गिले-शिकवे
बेकार की बातें हम नहीं करते !
दिल में गहराई बहुत है लेकिन
बहुत ज्यादा उल्फत नहीं करते !
जिन्दगी प्यार से गुजारते है पर
अपने प्यार का गुमां नहीं करते !
किसी से खलिश हो जाए न कहीं
इतनी शिकायतें हम नहीं करते !
हमसे कोई रूठता नहीं है अ दोस्त
हम ऐसा कोई करम नहीं करते !
अपने भीतर गुण हैं बहुत सारे
अपन ऐसा कोई भरम नहीं करते !
तुझे आना हो आ,तुझे जाना हो जा
खुशामद किसी की हम नहीं करते !
=============================
कितना लाइक करते हैं हम
अच्छी-अच्छी बातों को
और शेयर भी करते हैं उन्हें....
हमें पता है कि
अच्छी चीज़ें ही हमारे लिए बेहतर हैं....
फिर भी हम खुद को
अच्छा बनाने की कोशिश नहीं करते....!!
क्यों दोस्तों....??!!
==================================
कौन नहीं जानता है कि हम ज्यादा खा नहीं सकते...
मगर हम खाते जाते हैं
खाते जाते हैं....खाते जाते हैं....
हमारा घर एक संडास है....
तरह-तरह के फर्नीचरों का
तरह-तरह की अन्य चीज़ों का....
हमारी तिजोरी भी एक संडास ही है
जिसमें रखे हुए हैं हम अपना कचरा
और मजा यह कि हम उसे धन समझते हैं...
जिसे हम खा नहीं सकते....
पहन नहीं सकते
और ओढ़ भी नहीं सकते
उस धन को पता नहीं किससे-किससे छीन लाते हैं हम
तरह-तरह के तर्क से अपने धन को जायज ठहराते
और अपने कुकर्मों को छिपाते
हमने दरअसल खुद को संडास बना डाला है
और मजा यह कि
इसकी भी हमें खबर ही नहीं....!!
=========================
गरीब लोगों को भूख बड़ी लगती है...
भूखों को भूख लगना लाजिमी है....
अमीरों को भूख बड़ी लगती है....
गरीबों से कहीं बहुत-बहुत ज्यादा
लगता है उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब है....!!
===================================
काल चल रहा है हमारे साथ....
अगर उसकी भाषा हम समझ सकें तो.....
काल चल रहा है हमारे साथ.....
अगर उसकी चाल समझ सकें तो......
काल चल रहा है हमारे साथ.....
अगर उसका मिजाज हम परख सकें तो....
काल चल रहा है हमारे साथ.....
अगर उसकी रफ़्तार समझ सकें तो.....
काल चल रहा है हमारे साथ.....
अगर उसका एक अंश भी समझ पाने में समर्थ हों हम
तो बदल सकते हैं हम खुद को
भीतर से पूरा का पूरा....
.....सम्पूर्ण....!!
=======================================
एक फरियाद है सबसे.....
..............
..............
...............
................
................
..................
...................
.....................
.......................
सब अच्छे हो जाओ ना....!!
========================================
बिटियाओं पर मेरा स्नेह और आशीर्वाद सदा ही बेटों से ज्यादा है,ये दोनों बेटियां कहने को मेरी तो नहीं हैं,श्यामल सुमन जी की पोतियाँ है शायद,मगर मेरे मन की कहूँ तो दुनिया की सारी बिटियाओं के लिए मैं खुद इक क्षत्र छाया बन जाना चाहता हूँ,बेटियों को घर में देखकर एक सुखद आनंदपूर्ण अनुभूति होती है,आँख भर आती है अक्सर,कि उन्हें विदा करना है,जिन्हें रातों जग-जग कर पाला है,और पता नहीं क्या-क्या कुछ किया है जिनके लिए,बस यही मन में होता है,वो अपने भीतर की दौलत को पहचाने,अपने देश की,मिटटी की और विश्व की पहचान बने...अपने परिवार का गौरव बनें...बेटों ने कितना बदला है विश्व को,सो तो मैं देख चूका....अब सारा विश्वास,सारी आशा बेटियों पर ही बच गयी है....मेरी आशा निरर्थक ना जाए..हमारी बेटियां विश्व की सिरमौर बने....और मैं कह सकूँ....कि हाँ ये मेरी बेटियां हैं....कि सारी बेटियाँ मेरी ही बेटियाँ हैं....!!
======================================================================================================
कोई भी उम्मीद नज़र नहीं आती
तहजीब हमको अगर नहीं आती !
यूँ तो आती है बहुत शर्म हमको
खुद अपने आप से पर नहीं आती !
दूर से चली जाती है हमें देखकर
कोई ख़ुशी हमारे इधर नहीं आती !
उसके वादों में इक उम्र गुजारी है
कहती है कि आयेंगे,पर नहीं आती !
जिन्दगी इतना उधम मचा रही है
मौत भी डरकर इधर नहीं आती !
दिन तो तरह-तरह से काट लेता हूँ
रात मगर कमबख्त काटी नहीं जाती !
==========================================
जिससे भी की है दोस्ती,वो मुझ जैसा ही लगा है
चाहा हर किसी को इतना,वो मुझ जैसा ही लगा है !
रास्ते में छोड़ गया है वो मुझे तो कोई बात नहीं
दोस्त का चुभोया हुआ खंजर खुद जैसा ही लगा है !
==============================

========
किसी का यूँ बीच सफ़र में छोड़ जाना अच्छा तो नहीं है
हर किसी को गाफिल का साथ भाये,ये लाजिम भी नहीं !
यूँ तो बन जाता हूँ मैं किसी की भी पंचायत में मुनसिब
पर किसी अपने के ही मुकद्दर में होना हाकिम भी नहीं !
=======================================
कहते हैं टूटा हुआ तारा टूट कर कभी नहीं लौटा
फिर भी आदमी की आस रास्ता सजाये बैठती है !
रोज टूट जाता है कहीं ना कहीं कोई ना कोई दिल
आदमी की उम्मीद पर फिर भी दुनिया टिकती है !
=======================================
अजीब सा बनाया है तुने इस आदम को ओ यारब
अपना काम भी करता है दूसरों पे अहसां करता हुआ !
बात तो करता है सबसे जीओ और जीने देने की मगर
दिखता है यह सबको मारता हुआ और खुद मरता हुआ !
=======================================
दिल खोल कर कहना चाहता हूँ ओ यारब अब मुझे उठा भी ले
मुझे समझ ही नहीं आता यह आदम इतने धत्त्करम करता हुआ !
==============================================
कहीं भी कुछ भी हो जाए यह हमारी जिम्मेवारी नहीं है
और हम अगर कुछ कर भी ना पायें तो लाचारी नहीं है
कोई तड़पता हुआ हमारी आँख से सामने मर भी जाए,तो क्या हुआ
किसी स्त्री की इज्जत सरेआम लुट भी जाए तो क्या हुआ
अभी-अभी कोई गोली ही मार दे किसी को तो हम क्या करें
अभी कोई किसी को उठा कर ले जाए तो हम क्या करें
हम क्या करें अगर संसद में शोर-शराबा हो रहा होओ
हम क्या करें जब सब कुछ हमारा लुट-पिट रहा होओ
अभी-अभी हम भ्रष्टाचार पर चीखेंगे-चिल्लायेंगे
अभी-अभी हम किसी गीत पर झूमेंगे गायेंगे
अभी-अभी हम किसी एक चोर को गद्दी से हटायेंगे
अभी-अभी हम किसी दुसरे चोर की सरकार बनवायेंगे
बहुत कुछ घटने वाला है अभी हमारी आँखों के सामने
पूरा देश ही लुट जाने वाला है हमारी आँखों के सामने
अपने अहंकार के बात-बात पर हर किसी से लड़ने वाले हम
कभी एक क्षण भर के लिए भी यह नहीं सोच पाते कि
अपना यह लुटा-पिटा अहंकार और यह झूठी गैरत लिए
खुदा के घर वापस जाकर भी उसे क्या मुहं दिखायेंगे !!
=============================================
बहुत दिनों से चाहर रहा हूँ लिखना एक कविता
मगर पूरी ही नहीं हो पा रही है यह कविता....
यह कविता भूखे लोगों की है
बेबस और कमजोर लोगों की है
यह कविता मेहनतकश लोगों की है
यह कविता स्त्रियों और बच्चों की है
यह कविता तमाम असहायों की है
यह कविता पीड़ित मानवता की है
यह कविता लोगों की जीवंत अभीप्सा की है
कविता तो यह उपरोक्त लोगों की ही है
मगर अनचाहे ही यह कविता
कुछ दरिंदों की है,कुछ राक्षसों की भी
कुछ हरामियों की की है,कुछ कमीनों की भी
इंसानियत के दुश्मन कुछ समाजों की भी
धर्म के आडम्बर से भरे कुछ लोगों की भी
स्त्रियों और बच्चों का शोषण करने वालों की भी
और मानवता को शर्मसार करने वालों की भी
यह कविता कुछ अत्याचारियों की भी है और
कुछ अनंत धन-पशुओं और देह-भोगियों की भी है
मगर दोस्तों यह कविता मेरी-आपकी किसी भी नहीं है
क्योंकि हम तो यह कविता पढने-लिखने
फेसबुक पर लाईक और कमेन्ट करने वाले शरीफ लोग हैं
और कवितायें शरीफों की नहीं होती
इसलिए आईये ओ दोस्तों
हम कुछ बेहतर अगर नहीं कर सकते
खुद भी अगर बदल नहीं सकते
आज से हम भी हरामी और कमीने बन जाएँ
और कोई हम पर भी कुछ कविता लिख ही डाले....!!
===============================================
कहनी होती हैं बहुत सारी बातें
कहते-कहते रूप बदल जाता है !
खडा होता हूँ आईने के सामने
इकबारगी अक्श बदल जाता है !
कहना चाहूँ हूँ तुझसे कुछ,मगर
तेरे आगे लफ्ज़ फिसल जाता है !
हर बार तिरी तारीफ़ करता हूँ
हर बार कुछ और बदल जाता है !
रुकना तो बहुत चाहता है आदम
यहाँ से पर चला ही हर जाता है !
हर बार तेरे पा पकड़ता हूँ यारब
और हर बार तू मुकर जाता है !
तू भी इक किस्सा बन जायेगा "गाफिल"
बहुत तू यहाँ अपनी हेंकड़ी दिखाता है !
===================================

तेरा मेरा तू क्या करता है
तेरा सब धरा रह जाएगा !
उलटा-सीधा करता रहता है
उससे आँख मिला पायेगा ?
थोड़ा दूसरों को भी बांटा कर
ज्यादा खाया तो मर जाएगा !
जिन्दगी उसकी दी नेमत है
बेहतर जी ले,कब मर जाएगा !
तुझमें दम बहुत है प्यारे,पर
उससे डर गो,कुछ हो जाएगा !
कितना लालची बन्दा है तू
सबका हिस्सा ही खा जावेगा !
बस इक छोटा-सा परिवार तेरा
बस कर अब कितना खावेगा !

Photo: तेरा मेरा तू क्या करता है
तेरा सब धरा रह जाएगा !
उलटा-सीधा करता रहता है
उससे आँख मिला पायेगा ?
थोड़ा दूसरों को भी बांटा कर
ज्यादा खाया तो मर जाएगा !
जिन्दगी उसकी दी नेमत है
बेहतर जी ले,कब मर जाएगा !
तुझमें दम बहुत है प्यारे,पर
उससे डर गो,कुछ हो जाएगा !
कितना लालची बन्दा है तू
सबका हिस्सा ही खा जावेगा !
बस इक छोटा-सा परिवार तेरा
बस कर अब कितना खावेगा !

=====================================================
मुझसे बचकर रहना ओ तू प्यारे
मुझमें तो इक आग बसा करती है !
हल पल जो मुझमें बहती रहती है
अपनी कसौटी मुझे कसा करती है !
मैंने जब-जब तुझको देखा यारब
कोई लपट मुझमें निकला करती है !
मैं मांगू तो क्या मांगू तुझसे यारब
तेरी कमी धरती पर बहुत खलती है !
ऊपर जाकर भी तुझको देखूंगी मैं
मेरी मां मुझसे अक्सर कहा करती है !
मुझको लिखना कुछ अच्छा नहीं आता
दुनिया अच्छी है,इसको अच्छा कहती है !
================================
इन दिनों खुश बहुत रहता हूँ
इन दिनों मुझको गम बहुत हैं !
खुद से खुद को झेलने के लिए
इक खुद अकेले हम बहुत हैं !
खुद से हम क्या-क्या चाहते हैं
खुद से हमको जंग बहुत है !
आज करे क्यूँ,कल कर लेना
कुछ करने को जनम बहुत हैं !
क्या-क्या करना है आदम को
ये सोचने को आदम बहुत हैं !
धरती को हम खूब सोखेंगे
धरती में अभी दम बहुत है !!
==================================
सबके बीच भी तनहा हूँ,अजीब हूँ मैं
क्या-क्या बकता रहता हूँ अजीब हूँ मैं !!
कितने सवालों के घेरे में है ये आदम
उलटा उससे प्रश्न करता हूँ,अजीब हूँ मैं !!
सब लागों के सारे गम को खुद में भरकर
खुद ले लिपट कर रोता हूँ अजीब हूँ मैं !!
तुझे अक्सर देखा करता हूँ कुछ इस तरह
तुझको खुद में पाया करता हूँ अजीब हूँ मैं !!
खुद के साथ भी बहुत देर तक रह नहीं पाता
खुद को तनहा छोड़ जाता हूँ अजीब हूँ मैं !!
===========================================
बंद कराने वालों से पूछिये बंद करवाने का मजा
बंदी का मजा वो क्या ख़ाक समझेंगे
जो रोज कमाते हैं,रोज खाते हैं
यह बंदी अपने भीषण कार्य से प्रताड़ित लोगों को 
एक दिन के लिए सुकून देने के लिए है
फिर भी ये साले ठेले-खोमचे वाले और कुली मजदूर
कमाने के लिए सड़क पर आ जाते हैं
जो बंद के आयोजनों का अपमान करते हैं 
ऐसे मनहूस लोगों से नहीं चल सकता यह देश
जो देश की जनता के भले के लिए आयोजित बंदी के दिन भी
काम पर जाकर बंद का विद्रोह करते हैं
अरे विद्रोह ही करना है तो भूख से करो विद्रोह
मत खाओ एक दिन तो क्या हर्ज पड़ जाएगा
कोई आसमान तो नहीं ना टूट जाएगा !!
कोई एक दिन अस्पताल नहीं जा पाए तो क्या
लाखों बच्चे बसों में फंसे रह जाए तो क्या
तरह तरह के काम रुक भी जाएँ तो क्या
अरे यह बंद लोगों के द्वारा लोगों भले के लिए है
अब क्या है कि गेहूं के साथ घुन का पिसना ही ठहरा
जोर जबरदस्ती हो रही है तो होने दो
ट्रेन-बस-सवारी सब लेट हो रही है तो होने दो
बंद के चक्कर में चाहे कुछ भी हो जाए
उसमें लोगों का ही भला है
देश भीतर भी जाए तो इसमें ऐसा क्या बुरा है !
यह बंद बंद-कर्ताओं की आन है
यह बंद देश की आन-बान-शान और जान है
तो आओ ना मेरे प्यारे-प्यारे दोस्तों
सिर्फ आज ही भला क्यूँ ,हम सब मिलकर
भारत को हमेशा के लिए ही बंद करा दें....
इस देश की बची-खुची इज्जत को भी मिटटी में मिला दें...!!
===========================================
बंद ईलाज नहीं बल्कि खुद एक समस्या है
और ईलाज जनता खुद है....
अगर वो (यानी कि हम)
पूरी-की-पूरी ही सड़क पर निकल आये
अगर वो (यानी कि हम)
सम्मिलित रूप से अपनी ताकत
और अपना भय उस संस्था को दिखाएँ
जो दुर्भाग्य से खुद को सरकार तो समझती है
मगर उसके कर्तव्यों को पूरा नहीं करती
हममे से अगर अब भी एक-एक उठ कर खडा नहीं हुआ
तो घर में ही टी.वी. देखता कुरकुरे खाता रह जाएगा
बंद के आयोजनों को तस्वीरों में निहारता रहेगा
तो कभी नहीं होगा किसी का बंद सफल
अंततः सत्ताओं की नींद तब ही जागी है दोस्तों
जब निरीह लोगों या आम जनता ने  सरेआम
उन पर हमला नहीं बोल दिया है....
और हम सिर्फ हल्ला बोल रहें हैं....!!
====================================

  • Malihuzzama Khan भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लोगों को सड़क पर उतरने की ज़रूरत है
  • मगर ये भी एक टेम्परेरी ईलाज ही होगा,क्योंकि सत्ता को अगर जनता बर्खास्त कर भी डाले तो उसे चलाएगा कौन....चूहे-बिल्ली....??इधर झारखण्ड में क्या हुआ,बारह साल होने को आये....??......तो शासन उखाड़ना और शासन चलाना दोनों अलग-अलग बातें हैं,जब तक वाकई कोई ऐसे व्यक्तित्व परिदृश्य में नहीं उभरते,जो देश-हित को ही तवज्जो देते हों,साथ ही जिन्हें शासन की तमीज भी हो....उन्हें हम शासन सौंपे....मगर ऐसा भी जागरूक और शिक्षित मतदाताओं द्वारा ही हो सकता है और इस करके यह कह पाना भी संभव नहीं कि ऐसा कब होगा...हम बस आशा कर सकते हैं....और आन्दोलन,जिसकी इन्तेहाँ एक अच्छे नेतृत्त्व के रूप में हो....!!
  • ===============================================
  • आईये मुर्दे का भरता बनाकर खाएं......
  • अरे!!पहले खुद को कडाही में तो चढ़ाएं....!!
  • कहते हैं इतिहास बार-बार खुद को दुहराता है
  • मगर हम हैं कि कोई सबक ही नहीं लेते .....
  • वाह रे समझदारी हमारी....!!??

मंगलवार, 29 मई 2012

कोई भी उम्मीद नज़र नहीं आती

कोई भी उम्मीद नज़र नहीं आती
तहजीब हमको अगर नहीं आती !
यूँ तो आती है बहुत शर्म हमको
खुद अपने आप से पर नहीं आती !
दूर से चली जाती है हमें देखकर 
कोई ख़ुशी हमारे इधर नहीं आती !
उसके वादों में इक उम्र गुजारी है
कहती है कि आयेंगे,पर नहीं आती !
जिन्दगी इतना उधम मचा रही है
मौत भी डरकर इधर नहीं आती !
दिन तो तरह-तरह से काट लेता हूँ
रात मगर कमबख्त काटी नहीं जाती !
==============================
बिटियाओं पर मेरा स्नेह और आशीर्वाद सदा ही बेटों से ज्यादा है,ये दोनों बेटियां कहने को मेरी तो नहीं हैं,श्यामल सुमन जी की पोतियाँ है शायद,मगर मेरे मन की कहूँ तो दुनिया की सारी बिटियाओं के लिए मैं खुद इक क्षत्र छाया बन जाना चाहता हूँ,बेटियों को घर में देखकर एक सुखद आनंदपूर्ण अनुभूति होती है,आँख भर आती है अक्सर,कि उन्हें विदा करना है,जिन्हें रातों जग-जग कर पाला है,और पता नहीं क्या-क्या कुछ किया है जिनके लिए,बस यही मन में होता है,वो अपने भीतर की दौलत को पहचाने,अपने देश की,मिटटी की और विश्व की पहचान बने...अपने परिवार का गौरव बनें...बेटों ने कितना बदला है विश्व को,सो तो मैं देख चूका....अब सारा विश्वास,सारी आशा बेटियों पर ही बच गयी है....मेरी आशा निरर्थक ना जाए..हमारी बेटियां विश्व की सिरमौर बने....और मैं कह सकूँ....कि हाँ ये मेरी बेटियां हैं....कि सारी बेटियाँ मेरी ही बेटियाँ हैं....!!

==========================
एक फरियाद है सबसे.....
..............
..............
...............
................
................
..................
...................
.....................
.......................
सब अच्छे हो जाओ ना....!!
=============================================
आठ आना बढाकर एक आना कम कर दो.....पब्लिक मूरख है....पचा ही लेगी.....!!

==============================================
काल चल रहा है हमारे साथ....
अगर उसकी भाषा हम समझ सकें तो.....
काल चल रहा है हमारे साथ.....
अगर उसकी चाल समझ सकें तो......
काल चल रहा है हमारे साथ.....
अगर उसका मिजाज हम परख सकें तो....
काल चल रहा है हमारे साथ.....
अगर उसकी रफ़्तार समझ सकें तो.....
काल चल रहा है हमारे साथ.....
अगर उसका एक अंश भी समझ पाने में समर्थ हों हम
तो बदल सकते हैं हम खुद को
भीतर से पूरा का पूरा....
.....सम्पूर्ण....!!
=======================================
गरीब लोगों को भूख बड़ी लगती है...
भूखों को भूख लगना लाजिमी है....
अमीरों को भूख बड़ी लगती है....
गरीबों से कहीं बहुत-बहुत ज्यादा
लगता है उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब है....!!
=======================================
कौन नहीं जानता है कि हम ज्यादा खा नहीं सकते...
मगर हम खाते जाते हैं
खाते जाते हैं....खाते जाते हैं....
हमारा घर एक संडास है....
तरह-तरह के फर्नीचरों का
तरह-तरह की अन्य चीज़ों का....
हमारी तिजोरी भी एक संडास ही है
जिसमें रखे हुए हैं हम अपना कचरा
और मजा यह कि हम उसे धन समझते हैं...
जिसे हम खा नहीं सकते....
पहन नहीं सकते
और ओढ़ भी नहीं सकते
उस धन को पता नहीं किससे-किससे छीन लाते हैं हम
तरह-तरह के तर्क से अपने धन को जायज ठहराते
और अपने कुकर्मों को छिपाते
हमने दरअसल खुद को संडास बना डाला है
और मजा यह कि
इसकी भी हमें खबर ही नहीं....!!
==================================
कितना लाइक करते हैं हम
अच्छी-अच्छी बातों को
और शेयर भी करते हैं उन्हें....
हमें पता है कि
अच्छी चीज़ें ही हमारे लिए बेहतर हैं....
फिर भी हम खुद को
अच्छा बनाने की कोशिश नहीं करते....!!
क्यों दोस्तों....??!!

सोमवार, 28 मई 2012

बहुत दिनों से चाहर रहा हूँ लिखना एक कविता

बहुत दिनों से चाहर रहा हूँ लिखना एक कविता
मगर पूरी ही नहीं हो पा रही है यह कविता....
यह कविता भूखे लोगों की है
बेबस और कमजोर लोगों की है
यह कविता मेहनतकश लोगों की है
यह कविता स्त्रियों और बच्चों की है
यह कविता तमाम असहायों की है
यह कविता पीड़ित मानवता की है
यह कविता लोगों की जीवंत अभीप्सा की है
कविता तो यह उपरोक्त लोगों की ही है
मगर अनचाहे ही यह कविता
कुछ दरिंदों की है,कुछ राक्षसों की भी
कुछ हरामियों की की है,कुछ कमीनों की भी
इंसानियत के दुश्मन कुछ समाजों की भी
धर्म के आडम्बर से भरे कुछ लोगों की भी
स्त्रियों और बच्चों का शोषण करने वालों की भी
और मानवता को शर्मसार करने वालों की भी
यह कविता कुछ अत्याचारियों की भी है और
कुछ अनंत धन-पशुओं और देह-भोगियों की भी है
मगर दोस्तों यह कविता मेरी-आपकी किसी भी नहीं है
क्योंकि हम तो यह कविता पढने-लिखने
फेसबुक पर लाईक और कमेन्ट करने वाले शरीफ लोग हैं
और कवितायें शरीफों की नहीं होती
इसलिए आईये ओ दोस्तों
हम कुछ बेहतर अगर नहीं कर सकते
खुद भी अगर बदल नहीं सकते
आज से हम भी हरामी और कमीने बन जाएँ
और कोई हम पर भी कुछ कविता लिख ही डाले....!!
 =======================================
कहीं भी कुछ भी हो जाए यह हमारी जिम्मेवारी नहीं है
और हम अगर कुछ कर भी ना पायें तो लाचारी नहीं है
कोई तड़पता हुआ हमारी आँख से सामने मर भी जाए,तो क्या हुआ
किसी स्त्री की इज्जत सरेआम लुट भी जाए तो क्या हुआ
अभी-अभी कोई गोली ही मार दे किसी को तो हम क्या करें
अभी कोई किसी को उठा कर ले जाए तो हम क्या करें
हम क्या करें अगर संसद में शोर-शराबा हो रहा होओ
हम क्या करें जब सब कुछ हमारा लुट-पिट रहा होओ
अभी-अभी हम भ्रष्टाचार पर चीखेंगे-चिल्लायेंगे
अभी-अभी हम किसी गीत पर झूमेंगे गायेंगे
अभी-अभी हम किसी एक चोर को गद्दी से हटायेंगे
अभी-अभी हम किसी दुसरे चोर की सरकार बनवायेंगे
बहुत कुछ घटने वाला है अभी हमारी आँखों के सामने
पूरा देश ही लुट जाने वाला है हमारी आँखों के सामने
अपने अहंकार के बात-बात पर हर किसी से लड़ने वाले हम
कभी एक क्षण भर के लिए भी यह नहीं सोच पाते कि
अपना यह लुटा-पिटा अहंकार और यह झूठी गैरत लिए
खुदा के घर वापस जाकर भी उसे क्या मुहं दिखायेंगे !!
  =========================================
कहनी होती हैं बहुत सारी बातें
कहते-कहते रूप बदल जाता है !
खडा होता हूँ आईने के सामने
इकबारगी अक्श बदल जाता है !
कहना चाहूँ हूँ तुझसे कुछ,मगर
तेरे आगे लफ्ज़ फिसल जाता है !
हर बार तिरी तारीफ़ करता हूँ
हर बार कुछ और बदल जाता है !
रुकना तो बहुत चाहता है आदम
यहाँ से पर चला ही हर जाता है !
हर बार तेरे पा पकड़ता हूँ यारब
और हर बार तू मुकर जाता है !
तू भी इक किस्सा बन जायेगा "गाफिल"
बहुत तू यहाँ अपनी हेंकड़ी दिखाता है !
===========================
मुझसे बचकर रहना ओ तू प्यारे
मुझमें तो इक आग बसा करती है !
हल पल जो मुझमें बहती रहती है
अपनी कसौटी मुझे कसा करती है !
मैंने जब-जब तुझको देखा यारब
कोई लपट मुझमें निकला करती है !
मैं मांगू तो क्या मांगू तुझसे यारब
तेरी कमी धरती पर बहुत खलती है !
ऊपर जाकर भी तुझको देखूंगी मैं
मेरी मां मुझसे अक्सर कहा करती है !
मुझको लिखना कुछ अच्छा नहीं आता
दुनिया अच्छी है,इसको अच्छा कहती है !
===========================तेरा मेरा तू क्या करता है
तेरा सब धरा रह जाएगा !
उलटा-सीधा करता रहता है
उससे आँख मिला पायेगा ?
थोड़ा दूसरों को भी बांटा कर
ज्यादा खाया तो मर जाएगा !
जिन्दगी उसकी दी नेमत है
बेहतर जी ले,कब मर जाएगा !
तुझमें दम बहुत है प्यारे,पर
उससे डर गो,कुछ हो जाएगा !
कितना लालची बन्दा है तू
सबका हिस्सा ही खा जावेगा !
बस इक छोटा-सा परिवार तेरा
बस कर अब कितना खावेगा !
========================
इन दिनों खुश बहुत रहता हूँ
इन दिनों मुझको गम बहुत हैं !
खुद से खुद को झेलने के लिए
इक खुद अकेले हम बहुत हैं !
खुद से हम क्या-क्या चाहते हैं
खुद से हमको जंग बहुत है !
आज करे क्यूँ,कल कर लेना
कुछ करने को जनम बहुत हैं !
क्या-क्या करना है आदम को
ये सोचने को आदम बहुत हैं !
धरती को हम खूब सोखेंगे
धरती में अभी दम बहुत है !!
========================
सबके बीच भी तनहा हूँ,अजीब हूँ मैं
क्या-क्या बकता रहता हूँ अजीब हूँ मैं !!
कितने सवालों के घेरे में है ये आदम
उलटा उससे प्रश्न करता हूँ,अजीब हूँ मैं !!
सब लागों के सारे गम को खुद में भरकर
खुद ले लिपट कर रोता हूँ अजीब हूँ मैं !!
तुझे अक्सर देखा करता हूँ कुछ इस तरह
तुझको खुद में पाया करता हूँ अजीब हूँ मैं !!
खुद के साथ भी बहुत देर तक रह नहीं पाता
खुद को तनहा छोड़ जाता हूँ अजीब हूँ मैं !!
===============================
आगे बढ़ते जाने की एक अंतहीन हवस
ज्यादा और ज्यादा पाने की एक बेकाबू प्यास
सब कुछ को पाने के लिए किये जाते उलटे-सीधे
हमें खुद को तो जला-पिघला रहे हैं ही हैं
मगर हमसे ज्यादा जल रही है यह धरती
जो जाने कब मिट कर ख़त्म हो जायेगी
यह हम धरती को प्यार करने वालों को भी नहीं पता,,,,!!
-=======================================
जीवन का अर्थ यूँ तो आनंद है,किन्तु खुद के चारों ओर दुःख-ही-दुःख व्याप्त हो,
 तो उसे अपनी शक्ति भर दूर करना भी एक कर्त्तव्य है...
और यह कर्त्तव्य ही दरअसल एक आनंद ही है.....!!
========================================

रविवार, 13 मई 2012

क्या अब भी कहूँ मैं हैप्पी मदर्स डे !!


हर पल इक नया दर्द है,जिन्दगी
आ मुझे बांह में भर ले जिन्दगी !
मुश्किलें सख्त हैं तेरे हर रस्ते में
मुश्किलों का हल भी है जिन्दगी !
अच्छे रस्तों में कोई साथ देता नहीं
फिर भी अच्छी लगती है जिन्दगी !
तेरे संग मिलकर चलना चाहता हूँ
आ मेरे संग ही तू चल जिन्दगी !
हर किसी को ख़ुशी दें सकें अगर
काम आ जाए सच में ही जिन्दगी !
======================
हम किसी को आखिर क्या देते हैं
खुद का चरित्र बयान कर देते हैं !
धरती है,प्राणी हैं और इंसान भी
सबको अपनी बपौती समझ लेते हैं !
खोद-खोद कर धरती का हर कोना
इस माता को कंगली किये देते हैं !
सिर्फ अपने बारे में सोचा करते हैं
और बातें अच्छी,बड़ी-बड़ी करते हैं !
सबसे मिलकर रहना अभी सिखा नहीं
फिर भी हम खुद को समाज कहते हैं !
सोचता हूँ कि कह दूं मुहं पे खरी-खरी
कुछ सोच कर मगर मूंह सी लेते हैं !!
==========================
किसी लड़की को गन्दी नज़र से देखना
और फिर कहना हैप्पी मदर्स डे
है तो बड़ा अपमानजनक मगर
मैं क्या जानूं कि किसी के मन में क्या है ?
अभी भी कोई बिटिया मारी जा रही है गर्भ में
और बातें भी की जा रही हैं टी.वी.पर बड़ी-बड़ी
सचमुच क्या बदल रहा है इस सबसे ?
क्या सचमुच कुछ बदल ही जाना है इसके बाद ?
मैं देख रहा हूँ बहुर सारी बच्चियों की
आँखों से निकलती हुई चिंगारियां
जो किसी ना किसी अपने-सगे की
हवस का शिकार हुई हैं कभी-ना-कभी !
कैसा लगता होगा उन्हें जब कोई वहशी इंसान
उनके सामने ही कहे हैप्पी मदर्स डे !
जो बनाने को आतुर है उन्हें बिन ब्याही हुई माँ !
अपनी चारों तरफ देख रहा हूँ दरिंदों का विशाल साम्राज्य
और स्टेज पर महिलाओं का स्वागत-गान करते हुए
सब कुछ वैसा-का-वैसा ही चलता जा रहा है
मौक़ा मिलते ही पुरुष स्त्री का शिकार करता जा रहा है
फिर भी युग बदलने की अवधारणा मीडिया पर चा रही है
और इसी मीडिया मी किसी की माँ की-बहन की,की जा रही है !!
अभी-अभी बिटिया ने पूछा मुझसे एक प्रश्न
क्या आप करते हो अपनी माँ से बहुत-बहुत प्यार
मैंने कहा हाँ,तो उसने कहा तो फिर क्यों नहीं कहाँ आपने
अपनी मम्मी को हैप्पी मदर्स डे ??
मैं निरुत्तर हूँ तब से मगर यह विचार आ रहें हैं
कि हम सब भला कहाँ जा रहे हैं ?
दोस्तों,सच में माँ में जो असीम ममता है,सच्चाई है
और धरा पर यह नेमत भला किसने नहीं पायी है !
दुनिया की ओ तमाम स्त्रियों
तुम्हें इस नाचीज़ का अपने पूरे भरे-भीगे अंतर्मन से
हैप्पी-हैप्पी-हैप्पी मदर्स डे तो ऑल ऑफ यूं....!! 
=======================================
दर्द तो बिखरा हुआ है मेरे सीने में
सलवटें पड़ी हुईं हैं क्यूँ फिर माँ के माथे पर !!

========================================
बातें-बातें-बातें कित्ती प्यारी बातें
हम सब जिन्हें करते नहीं अघाते
दुनिया को अपने ठेंगे पर रखते
अच्छी दुनिया की बातें बनाते
तरह-तरह के मंचों पर सबको अपना बताते
इक ज़रा से गुस्से पर सबको हम लतियाते
बातें-बातें-बातें कित्ती प्यारी बातें
हम सब जिन्हें करते नहीं अघाते
जिन चीज़ों से दुनिया अच्छी होती
उनसे सदा मुहं ही बिसराते
सच के मुहं पर लगा कर ताला
हर क्षण झूठ बतियाते
बातें-बातें-बातें कित्ती प्यारी बातें
हम सब जिन्हें करते नहीं अघाते
घमंड को अपनी शान समझते
और गरीबों से पीछा छुडाते
जिस सीढ़ी पर चढ़कर आये
उसे ही काट गिराते
निर्ममता को अपनी कूंजी बनाकर
हवस से धन कमाते
और किसी की हाय की फिक्र नहीं हमें
उस धन को निर्लज्जता से उड़ाते
 
बातें-बातें-बातें कित्ती प्यारी बातें
हम सब जिन्हें करते नहीं अघाते !!

मंगलवार, 8 मई 2012

पागल हूँ....दीवाना हूँ.....या कि क्या हूँ मैं....!!??

सुबह होने दो,सुबह को हम ये पूछेंगे 
रात भर तेरे साथ क्या क्या हुआ 
तुझको बिछडा हुआ सूरज मिला कि नहीं....
रात होते ही तू बौरा-सा क्यूँ जाता है...
दिन निकलते ही सब कुछ वही सा हो जाता है 
फिर भी जाने क्यूँ ऐसा-सा लगता है....
रात ने अपनी कोख से इक नया दिन है जना....!!
रोज इक नयी सी रात हुआ करती है....
ठीक उसी तरह,जिस तरह 
इक नया दिन निकलता है....!!
=================================
तू तो जाकर के कहीं 
और भी मुझमें गया है समा 
तेरे लफ़्ज़ों को पीता हूँ....जीता हूँ....
तेरी आवाज़ रूह बनकर मेरी 
मेरे भीतर ही कहीं हो गयी है फना....!!
==================================
जिसको गाता रहा हूँ मैं उम्र भर....
जिसने मुझको बड़ा किया है इतना 
मैं किसी को ये बता भी नहीं सकता 
मेरे जीतू ने मुझे दिया है कितना-कितना....!!
===================================
एक गुजरा हुआ कल,जो कभी ना लौटेगा...
अपने लफ़्ज़ों से तर हमें करता रहेगा....
लफ्ज़ के मानी यही तो होते हैं...
चेहरे रहते नहीं मगर लफ्ज़ रह जाते हैं 
और ये ही लफ्ज़ अक्सर हमारे जेहन में 
चेहरा बन-बन कर आते हैं....हमें रुलाते हैं....!
====================================
ख़्वाबों की फसल काटने को जा रहें हैं 
अ चाँद-तारों ज़रा ठहरो,हम आ रहे हैं....!!
====================================
उसका चेहरा अगर हंसा-हंसा सा लगे 
तो यह भी तय है कि मौसम भी खिला-खिला सा लगे....!!
=====================================
मेरी बातों से मुझे सख्त एतराज़ होने लगा है 
ऐसा लगता है कि ये बातें कही ही नहीं मैनें !
खुद का लिखा हुआ या कहा हुआ होना होना 
खुद के होने की सबसे बड़ी निशानी है 
आदमी फिर क्यूँ ये दोगला हुआ जाता है 
उसके होने में अगर उसका होना सच नहीं है तो फिर 
उसको आखिर किसकी खाल का मान लिया जाए !!
और फिर खुद की बातों को झुठला देवे अगर कोई 
या तो पैदा ही हुआ नहीं वो या मर गया है वो....
किसी ने कुछ कहा है तो इसका मतलब जन्मा है वो कभी 
मगर खुद के चेहरे से मुकर रहा है गर अपनी बातों के बाईस 
तो फिर यह तय कि मरनेवाला है वो....या मर गया है वो अभी....!!!
======================================
सोच-समझ कर चल कि ये पल बदल रहा है 
ना जाने किस तरफ से कैसी हवा चली आये !
जिंदगी को तेज रफ़्तार में बदल दिया है मैंने 
ना जाने कौन सा पल मेरी मौत की खबर लाये !!
=======================================
जब भी खुद भीतर मैं नहीं होता.....
कोई आ जाया करता है मेरे भीतर 
सांस रुककर एक टक देखने लगती है उसे
जैसे देखा ही नहीं कभी उसने मुझे...
जब नहीं होता मैं खुद के भीतर कभी 
कोई खो जाता है आकर अंदर मेरे 
दूर तक जाकर जब मैं वापस लौटता हूँ 
किसी और को पाकर अपने भीतर बेचैन हो जाता हूँ 
मेरी साँसे तक उसी के लिए मचलती हैं...!
डरने लगता हूँ कि बिखर कर मर ना जाऊं कहीं 
कोई रूह बनकर समाया हुआ-सा मुझमें रहता है
मेरे तन को मुझसे अलग नहीं होने देता कभी
और इसी तन को खुद का चेहरा समझ लिया है मैंने
कोई आकर कहता है मुझसे,कि ये तू नहीं है
खुद को ढूँढता हुआ जाने कहाँ आ पहुंचा हूँ
मेरा खुद भी मुझसे लापता हो चुका है अब
खुद को ढूँढता हुआ मौत के करीब जा रहा हूँ मैं
फिर कहता हूँ कि अ जिंदगी आ रहा हूँ मैं....!!

=========================================
आ कि मिलकर कुछ ख़्वाबों को बना लें हम
फिर उसके बाद जिंदगी में ये रंग रहें ना रहें.....!!

==========================================
किसी ने पसंद किया है मुझे इतना कि
मैं खुद को अच्छा लगने लगा हूँ
आज मालूम हुआ है ये कि
मुझमें मैं ही बसा हूँ.....!!!

============================================
आज की रात अगर नींद ना आई तो क्या करूँगा मैं
रात भर तुझसे से नींद के बारे में बातें करूँगा मैं...!!

============================================
भीतर तक तन्हां हूँ मैं
ए कजा आ
मेरे भीतर तक समा जा
शर्त ये है कि मुझमें आकर
तू किसी और में ना जा....!!

=============================================
गम को बहुत ज्यादा छिपाएँ तो
और ज्यादा दिखाई देता है...
और अगर उससे मजा पायें तो
वो आधा दिखाई देता है....!!

==============================================
ये कौन हंस रहा है मुझपर
मुझे अच्छा लग रहा है...
किसी ना किसी बहाने सही
वो खिलखिला तो रहा है !!

===============================================
सँभलने की कोशिश में अक्सर
हम बिखर जाया करते हैं...
इक छोटे से दिल में इत्ते खाब
क्यूँ आया-जाया करते हैं !!

===============================================
जो हो रहा है,जो भी हुआ है....
ठाकुर जी की मर्जी....
वैसे भी हमने लगाई नहीं
उसे कोई भी अर्जी....!!

================================================
मिजाज थोड़ा वैसा-सा है
क्या करूँ मैं....
खुदा को बचा नहीं सकता
तो खुद मरुँ मैं....
तेरी इनायतें मुझपे करम हैं
मरने के बाद भी तुझे
ना भूला सकूँ मैं...!!

=================================================
दर्द बढ़ता ही जा रहा है
मुस्कुरा रहा हूँ मैं....

=================================================
तेरे रू-ब-रू जो हुआ हूँ,मैं खुद को को भूल गया....
मैं ये भी जानता नहीं कि मैं क्या-क्या भूल गया !!

=================================================
सांस के अगले सिरे पर मौत खड़ी है
जिंदगी फिर भी मुस्कुराती ही रही है !
सूरज तक रूठा हुआ है मुझसे आज
आज आसमां में कोई लड़ाई छिड़ी है !!

==================================================
बुझती हुई आग हूँ तो फिर क्यूँ जल रहा हूँ
दुनिया के तमाम मसलों पे क्यूँ उबल रहा हूँ !!
सर के ऊपर आसमां पे क्यूँ सूरज तप रहा है
नीचे जमीं पर तनहा मैं यूँ ही पिघल रहा हूँ !!

===================================================

गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

आज भी जो कुछ लिखा......

भीतर-ही-भीतर कोई पिघलता जा रहा है 
मेरे भीतर से जैसे कोई बाहर आ रहा है !!
किसी के समझ नहीं आने को है यह बात 
मुझे भी कोई बहुत देर से ये समझा रहा है !!
========================
दर्द को बहुत भीतर तक छिपाता हूँ मैं 
उफ़,मगर दर्द बाहर आ ही जाता है!!
कोई धोखा दे डालता जब किसी को 
कलेजा कट कर बाहर आ ही जाता है !!
आदमी अगर सचमच आदमी सा रहे 
चिलमन को खुद ही मजा आ जाता है !!
आदमी किसी को सजा क्यूँ देना चाहता है 
आदमी तो खुद ही बहुत सज़ा पा जाता है !!
मैंने बहुत हुस्न देखा है मगर सच कहूँ ?
सिर्फ अच्छापना ही आदमी को भाता है !!
कोई तूझे भीतर तक देख ना ले "गाफिल"
तू हर वक्त अपना आपा क्यूँ खो जाता है ?
==========================
भीतर-ही-भीतर कोई पिघलता जा रहा है 
मेरे भीतर से जैसे कोई बाहर आ रहा है !!
किसी के समझ नहीं आने को है यह बात 
मुझे भी कोई बहुत देर से ये समझा रहा है !!
जल जाने के बाद क्या मिलता है परवानों को 
तेरे जाने के बाद यह मुझे समझ आ रहा है !!
अभी तो वह खुद नफ़रत की फसल बो रहा है 
उसके बच्चे भुगतेंगे,उसे समझ नहीं आ रहा है !!
मैनें अक्सर उसे मेरे भीतर ही आते हुए देखा है
मगर आज वो जाने क्यूँ मुझसे बाहर जा रहा है !!
कुछ समझाना चाह रहा हूँ लोगों को मैं बरसों से
किन लफ़्ज़ों में समझाऊं,समझ नहीं आ रहा है !!
मैं मेरे बाहर ग़मों से भरा जा रहा हूँ "गाफिल"
और वो मेरे भीतर बैठा मुझपे मुस्कुरा रहा है !!

==========================
शब भर जागेगा चाँद और
तारे भी शब भर जागेंगे
रात भी जागेगी सारी रात
इतने लोगों के बीच भला....
मैं कहाँ तन्हा हो पाउँगा...!!

==========================
मुझे पता था कि तू मुझे पसंद नहीं करता
इसीलिए नज़र फिराता रहता मुझसे तू
मगर आज जब यहाँ नहीं हूँ तो ये क्या
तेरे लब कपकपाने लगे आँख में आंसू आ गए...!!

===========================
छोड़ ना,अब मत ना गिला कर तू किसी बात का 
तेरी खुशियों के लिए तुझे छोड़ कर जा रहा हूँ मैं !!
=============================

आग लगी हुई है भीतर मेरे ऐसी 
कहीं मैं ख़ाक तो नहीं हो जाउंगा 
जिदगी में ही जब कुछ नहीं पाया 
मरकर भी भला क्या पा जाउंगा...!!

रविवार, 22 अप्रैल 2012

आज जो कुछ कह गया.....

हर सू जो दिखाई देता है,वो कौन है 
इस बात पर मेरे भीतर भी मौन है !!

======================
कोई किसी को क्यूँ पसंद करता है
मैं ये नहीं जानता 
जिंदगी तूने मुझे पसंद किया तो....
मुझमें जरूर कोई बात रही होगी....!!!!

=======================
मुझे पता है कि एक दिन 
तू मुझे अपनी सेज में लिटा कर 
अपनी बाँहों में भरकर प्यार करेगी 
बस इसी प्यार की खातिर 
यह इत्ती बड़ी जिंदगी जिए जा रहा हूँ 
अ मौत,तू थोड़े दिन और ठहर 
मैं थोड़े दिनों में ही आ रहा हूँ....!!!!

==========================
उम्र की सलीब पर कुछ साँसे टंगी हुईं हैं...
वो अगर चुक जाएँ,तो चलूँ 
मौत अगर हाथ आ गयी 
दौलत हाथ लग जायेगी 
जिंदगी को पकडूं तो हाथ मलूँ

============================
एक और आदमी है मुझमें 
जो हरदम पगलाया हुआ है 
मैं आपको शांत लग सकता हूँ 
वो तावक्त बौराया हुआ है 
मैं उससे सच में मिलना नहीं चाहता 
मगर रहता है वो मुझमें ही कहीं 
मुझे बाहर निकलते वक्त...
मुझमें वापस घुसते वक्त 
पल-पल सामना होता है मेरे-उसका 
मैं क्या करूँ उस पागल का 
आप ही बताऊँ ना दोस्तों....
मैं क्या करूँ उस पागल का....!!

===============================
रात भर खोजता रहता हूँ.....सुबह को....
रात भर मुझे नींद नहीं आती...
सुबह सोने से ठीक पहले 
कुछ खाब आते है रात के 
और मैं जान जाता हूँ...
कि रात भर खूब सोया था मैं 
खाब ना आये तो पता भी न चले 
कि कब रात गयी....
कब सुबह हुई....
ये ही कुछ खाब हैं 
जो मुझे जगाये हुए हैं....
जो मुझे जिलाए हुए हैं....!!!

=================================
चाँद बनकर कुछ सोचा था मैंने....
चांदनी हिस्से में आ गयी....
इससे पहले कि उसे बाहों में भर लेता मैं....
रात मेरे आड़े आ गयी.....
==================================
किसी को कोई बताए ना.......
इसी चाँद को चूमता रहा हूँ मैं सौ-सौ बार....
हज़ार-हज़ार बार.....
आज पता चला यह कि 
यह रौशनी किसी शाम की देह की चिंगारियां थी
....जभी मैं सोचूं.....
चाँद में ये भीगी-भीगी से तपिश सी कैसी है.....!!
======================================

कल चली जाना 
आज भर ठहर जा ना....
जिंदगी 
मुझे पहले मौत को 
अपनी बाहों में भर कर 
चूम लेने दे 
पुरजोश प्यार कर लेने ना 
तू भी यह मंजर देख ले ना 
आज भर ठहर जाना 
जिंदगी 
तू कल चली जाना....!!